Wednesday, September 23, 2009

क्या "नेस्ले" कम्पनी, भारत के बच्चों को "गिनीपिग" समझती है?: sureshchiplunkar.blogspot.com

जैसा कि सभी जानते हैं, "नेस्ले" एक खाद्य पदार्थ बनाने वाली महाकाय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। बच्चों के दूध पावडर से लेकर, कॉफ़ी, नूडल्स और चॉकलेट तक इस कम्पनी के खाद्य पदार्थों की रेंज इतनी बड़ी है कि, भारत के लाखों बच्चे और बड़े नेस्ले कम्पनी द्वारा बनाये गये किसी न किसी खाद्य पदार्थ को कभी न कभी अवश्य चख चुके होंगे। कई परिवारों में नेस्ले की कॉफ़ी, नूडल्स, बिस्किट तथा बेबी फ़ूड नियमित रूप से उपयोग किये जाते हैं।
More

4 comments:

Jayram Viplav said...

bahut khub bhaiya kya baat hai ?

Unknown said...

gazab ki nazar.........

is nazar ko nazar na lage,

aisee mangal kaamna !

Jeet Bhargava said...

अच्छा प्रयास है, जारी रखें, लेकिन बिना माँगी सलाह देना चाहूँगा कि, सुरेश जी के लिंक देना ही पर्याप्त नहीं होगा. उनकी तरह शोध करके कुछ तथ्यात्मक लिखो तो बहुत अच्छा है. आज देश जिहादी आंतकवाद, धर्मान्तरण, मीडिया के पक्षपाती नजरिये जैसी कई समस्याओं से त्रस्त है. ऐसे में आप अपनी रचनात्मकता और लेखनी की प्रतिभा का सदुपयोग करें तो देश के लिए भला होगा और समाज के लिए भी. वन्देमातरम!

अजय कुमार said...

हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और शुभकामनायें
कृपया दूसरे ब्लॉगों को भी पढें और उनका उत्साहवर्धन
करें